डी.पी.एस.जी. फरीदाबाद, विद्यालय द्वारा वर्चुअल अंतर सदन दोहा वाचन व कविता
वाचन प्रतियोगिता का आयोजन
विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सामाजिक दूरी व सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए डी. पी. एस.जी. फरीदाबाद
विद्यालय के द्वारा वर्चुअल अंतर सदन कबीर
दोहा वाचन व कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| कबीर के दोहे हमें जिंदगी का फलसफा सिखाते हैं,
वे सीख देते हैं कि हमें अपनी जिंदगी किस रूप में और किस प्रकार
जीनी चाहिए ।चाहे कबीर आज इस दुनिया में नहीं हैं, मगर उनकी कही
गई गूढ़ बातें आज भी हम सभी के लिए अंधेरे में मशाल का काम करती हैं | इन सभी बातों
को ध्यान में रख कर विद्यार्थियों में निहित प्रतिभा और विविध आंतरिक और अव्यक्त क्षमताओं
व आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए अंतर सदन कबीर दोहा वाचन व कविता वाचन प्रतियोगिता
आयोजित की गयी,जिसमें कक्षा तीसरी से नवीं
तक के विद्यार्थियों ने चार सदनों(गोदावरी
सदन ,नर्मदा सदन ,कावेरी सदन व कृष्णा सदन
)व दो वर्गों (जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग)
में भाग लिया |
इस
कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया व विद्यार्थियों के सर्वागीण
विकास के लिए कई गतिविधियाँ प्रस्तुत की गयी।
अंतर सदन प्रतियोगिता
का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वन्दना कर
किया गया व तदोपरान्त जूनियर वर्ग में कक्षा
तीसरी से पांचवी के विद्यार्थी के द्वारा कविता
वाचन प्रस्तुत कर समा बाँधा ।सीनियर वर्ग में कक्षा छठी से नवीं
के विद्यार्थी के द्वारा कबीर जी के दोहे प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया
गया। जूनियर व् सीनियर कक्षा के छात्र - छात्राओं ने दोहा वाचन व कविता वाचन
की प्रस्तुति कर सबको आनंदित किया गया | प्रतिभागियों ने कविता वाचन में भाव – भंगिमाओं व दोहा वाचन में अपनी गायन कला से सबको चकित कर दिया
|प्रतिभागियों की कविता व दोहा वाचन प्रस्तुति
को उनकी अभिव्यक्ति , भाव – भंगिमाओं व आत्मविश्वास के आधार
पर अंक दिए गए| सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह व जोश के साथ दोहा वाचन व कविता
वाचन की प्रस्तुति को प्रस्तुत किया | इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों
ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया व परिणाम इस प्रकार रहा कि कविता वाचन में प्रथम -आदया सिंगल
(कक्षा -4 th,गोदावरी सदन),शिवांक भारद्वाज(कक्षा
– 5 th,नर्मदा सदन),द्वितीय – काशवी (कक्षा–4 th,गोदावरी सदन),काव्यांश(कक्षा – 4TH,नर्मदा सदन),तृतीय – उत्कर्ष (कक्षा
– 5 th ,कृष्णा सदन ),वरदान (कक्षा – 3rd,नर्मदा सदन ) विजेता रहे व जूनियर वर्ग में संपूर्ण प्रदर्शन में गोदावरी सदन
प्रथम व दिवितीय - नर्मदा सदन और कृष्णा सदन तृतीय रहा व दोहा वाचन में प्रथम -आन्या
सिंगल (कक्षा -7 th,कावेरी सदन),लक्षित चौधरी (कक्षा
– 8 th,कावेरी सदन),द्वितीय – अक्षरा (कक्षा–7 th,गोदावरी
सदन), लावन्या (कक्षा – 8th,कृष्णा सदन),तृतीय – जिया
(कक्षा – 7th ,नर्मदा सदन ),निलेश
(कक्षा – 9th ,नर्मदा सदन ) विजेता रहे व संपूर्ण
प्रदर्शन में सीनियर वर्ग में कावेरी
सदन प्रथम व दिवितीय – गोदावरी सदन और कृष्णा
सदन तृतीय रहा |इस प्रकार हिंदी अंतर सदन कविता व दोहा वाचन में उत्कर्ष प्रदर्शन कर ये सभी विजेता बने |
यह कार्यक्रम शिक्षकों व विद्यार्थियों दोनों के लिए मनोरंजक होने
के साथ ज्ञानवर्धक भी रहा | उसके उपरांत प्राचार्या एलिसन
पाईस्टर द्वारा अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किये गये । इस प्रकार एक शानदार व मनोरंजक दोहा वाचन व कविता वाचन
अंतर सदन प्रतियोगिता का
समापन हुआ |
इस दोहा वाचन व कविता वाचन
अंतर सदन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विद्यालय की प्राचार्या एलिसन
पाईस्टर व
सभी प्रतिभागी व विद्यालय प्रबंधन सराहना के पात्र
है |

