COVID -19 ने सिखाया हमें ….
BY ADMIN PUBLISHED August 30, 2022, UPDATED January 13, 2023
देखा जाए तो COVID-19 ने हमें काफी कुछ सीखा दिया है जैसे कि भलाई के लिए त्याग करना, अकले रहना , प्रकृति की सराहना करना , दोस्तों से बात करने का महत्व , घर के खाने के फायदे , हाथ धोने के फायदे , यात्राओं के बिना भी छुट्टियों को जीना आदि । परंतु इन सभी से हम शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण है विद्या दान की प्रक्रिया । जो इस लॉकडाउन में हम बखूबी निभा रहे है ।
COVID – 19 महामारी ने दुनिया भर में लोगों की सामान्य जीवन शैली को बाधित कर दिया है और आभासी (virtual) दुनिया बचाव में आ गई है । कई स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाओ का संचालन शुरू कर दिया , इसमे प्रथम स्थान है हमारे DPSG का । ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म का उपयोग करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करके, शिक्षकों ने अपना विद्यादान का कार्य निरन्तर रखा । शिक्षक , विद्यार्थी तथा अभिभावक एक – दूसरे की सहायता करने की पूरी कोशिश कर रहे है । शिक्षकों को नियुक्त करके प्रेरित करना , शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों जैसे हितधारकों के लिए परामर्श सत्र आयोजित करना, ऑनलाइन कक्षाओ के लिए उपयुक्त शिक्षण सामग्री प्रदान करने का कार्य हमारे विद्यालय मे निरंतर चल रहा है । यही प्रयास बच्चों की स्कूली शिक्षा को सुविधाजनक बनाने के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। और भविष्य में भी कारगर साबित होगा ।
शुभदा सावरकर (TGT-हिन्दी)
DPSG- देहारादून